Posts

पंडरिया :- नगर पालिका पंडरिया में चक्का जाम एवं बंद का आह्वान किया गया है सर्व सतनामी समाज के द्वारा

Image
पंडरिया  :-  संजू लहरे  ज्ञात हो कि पूर्व में गांधी चौक पंडरिया व थाना पंडरिया से महज 100 मीटर की दूरी पर कुनाल पुरकर का निर्मम हत्या किया गया था जिससे मृतक के पिता राजकुमार पुरकर द्वारा हत्या में शामिल संदिग्धों के नाम नामजद शिकायत कर S. I. T. गठन, नार्को टेस्ट, C. B. I. जांच एवं कथित तौर पर हत्या में शामिल संदिग्धों को पुलिस रिमांड पर लेने आवेदन दिया गया था जिस पर थाना पंडरिया के द्वारा कोई ठोस कार्यवाही नहीं किये जाने से सतनामी समाज आहत होकर दिनांक 23/01/2026 दिन शुक्रवार को समय सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक पंडरिया थाना घेराव , जक्का जाम एवं पंडरिया नगर बंद को लेकर सर्व सतनामी समाज पंडरिया ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पंडरिया एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पंडरिया के नाम ज्ञापन सौंपा। इस ज्ञापन के समय पंडरिया सतनामी समाज के अध्यक्ष भागवत प्रसाद डाहिरे पूर्व पार्षद राजकुमार अनंत , भूपेंद्र कुर्रे, रामकुमार गायकवाड़, नरेश सौंद्रे, धर्मेंद्र , किशन, टंडन दिनकर मोहले संजू लहरे एवं सतनामी समाज के प्रबुद्धजन मौजूद रहे ।

पंडरिया - बहुजन समाज पार्टी ने लिखा मुख्यमंत्री को खत

Image
पंडरिया - संजू लहरें  रायपुर  बहुजन समाज पार्टी ने लिखा मुख्यमंत्री को खत ऑनलाइन टोकन संकट से टूट रहे किसानों आत्महत्या जैसे घटनाओं ने बढ़ाई चिंता   

पंडरिया- ब्लॉकसतनामी समाज अध्यक्ष पंडरिया का जन्मदिन मनाया गया

Image
 पंडरिया --ब्लाक सतनामी समाज के अध्यक्ष सरल,सहज, कुशल नेतृत्वकर्ता आदणीय बड़े भैया भागवत ( मुन्ना)डाहिरे जन्मदिन   पंडरिया के समस्त नागरिक गण के समक्ष मनाया गया जिसमें  पंडरिया नगर के पूर्व पार्षद राजकुमार अनंत, धर्मेंद्र जांगड़े, पन्ना, सुदामा, मूर्ति (पार्षद) एवम स्मस्त नगरवाशी सम्मिलित हुए।

पंडरिया:- कुम्ही शासकीय छात्रावास की बड़ी लापरवाही

Image
पंडरिया, कुम्ही हीरालाल शासकीय विद्यालय के बालक छात्रावास से कक्षा 2री के 2 छात्र रात्रि के 1 बजे छात्रावास से निकल कर अपने ग्राम दलपुरवा के लिए रवाना हो गए।  ना ही छात्रावास को इसकी भनक लगी ना स्कूल के किसी शिक्षक को, देर रात पंडरिया में 3.30 बजे बजे उन्हें स्थानिया लोगो द्वारा देखा गया और उनके बारे में पता कर उनके परिवार को सुचित किया गया। जिसके बाद उनके परिवार के सदस्य आ कर उन्हें अपने घर ले जाया गया। बच्चों से बात कर पता चला कि छात्रावास में बीड़ी सिगरेट और अन्य नशे का सेवन बड़े बच्चों द्वारा किया जाता था। बच्चों के द्वार शिकायत करने पे उन्हें बड़े बच्चों के द्वार पीटा जाता था। जिसकी सिकायत उनके परिवार द्वार पहले भी कई बार कर दी गई थी, जिसका स्कूल प्रशासन द्वार कोई भी कार्यवाही नहीं, लिया गया प्रया स्वरूप बच्चों ने अपने आप को बचाने के लिए वहां से भगाना सोचा। पर इसमे स्कूल प्रशासन की इतनी बड़ी लापरवाही देखने आ रही है कि 2 छोटे बच्चे अर्ध रात्रि को छात्रावास से निकले कैसे और निकले तो वहां के स्टाफ को पता कैसे नई चला। जि से हमें शासन के लोगो से जवाब माँगना चाहिए.