पंडरिया:- कुम्ही शासकीय छात्रावास की बड़ी लापरवाही





पंडरिया, कुम्ही हीरालाल शासकीय विद्यालय के बालक छात्रावास से कक्षा 2री के 2 छात्र रात्रि के 1 बजे छात्रावास से निकल कर अपने ग्राम दलपुरवा के लिए रवाना हो गए। 

ना ही छात्रावास को इसकी भनक लगी ना स्कूल के किसी शिक्षक को, देर रात पंडरिया में 3.30 बजे बजे उन्हें स्थानिया लोगो द्वारा देखा गया और उनके बारे में पता कर उनके परिवार को सुचित किया गया। जिसके बाद उनके परिवार के सदस्य आ कर उन्हें अपने घर ले जाया गया। 
बच्चों से बात कर पता चला कि छात्रावास में बीड़ी सिगरेट और अन्य नशे का सेवन बड़े बच्चों द्वारा किया जाता था।  बच्चों के द्वार शिकायत करने पे उन्हें बड़े बच्चों के द्वार पीटा जाता था। जिसकी सिकायत उनके परिवार द्वार पहले भी कई बार कर दी गई थी, जिसका स्कूल प्रशासन द्वार कोई भी कार्यवाही नहीं, लिया गया प्रया स्वरूप बच्चों ने अपने आप को बचाने के लिए वहां से भगाना सोचा।
पर इसमे स्कूल प्रशासन की इतनी बड़ी लापरवाही देखने आ रही है कि 2 छोटे बच्चे अर्ध रात्रि को छात्रावास से निकले कैसे और निकले तो वहां के स्टाफ को पता कैसे नई चला। जि से हमें शासन के लोगो से जवाब माँगना चाहिए.

Popular posts from this blog

पंडरिया- ब्लॉकसतनामी समाज अध्यक्ष पंडरिया का जन्मदिन मनाया गया

पंडरिया - बहुजन समाज पार्टी ने लिखा मुख्यमंत्री को खत