पंडरिया :- नगर पालिका पंडरिया में चक्का जाम एवं बंद का आह्वान किया गया है सर्व सतनामी समाज के द्वारा
पंडरिया :- संजू लहरे ज्ञात हो कि पूर्व में गांधी चौक पंडरिया व थाना पंडरिया से महज 100 मीटर की दूरी पर कुनाल पुरकर का निर्मम हत्या किया गया था जिससे मृतक के पिता राजकुमार पुरकर द्वारा हत्या में शामिल संदिग्धों के नाम नामजद शिकायत कर S. I. T. गठन, नार्को टेस्ट, C. B. I. जांच एवं कथित तौर पर हत्या में शामिल संदिग्धों को पुलिस रिमांड पर लेने आवेदन दिया गया था जिस पर थाना पंडरिया के द्वारा कोई ठोस कार्यवाही नहीं किये जाने से सतनामी समाज आहत होकर दिनांक 23/01/2026 दिन शुक्रवार को समय सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक पंडरिया थाना घेराव , जक्का जाम एवं पंडरिया नगर बंद को लेकर सर्व सतनामी समाज पंडरिया ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पंडरिया एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पंडरिया के नाम ज्ञापन सौंपा। इस ज्ञापन के समय पंडरिया सतनामी समाज के अध्यक्ष भागवत प्रसाद डाहिरे पूर्व पार्षद राजकुमार अनंत , भूपेंद्र कुर्रे, रामकुमार गायकवाड़, नरेश सौंद्रे, धर्मेंद्र , किशन, टंडन दिनकर मोहले संजू लहरे एवं सतनामी समाज के प्रबुद्धजन मौजूद रहे ।